महिला ने विदेशी कढ़ाई में तला `जापानी भटूरा`, साइज देख भारतीयों के छूटे पसीने; देखें VIDEO
Japani Giant Bhatura: भारतीय छोले भटूरों का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. अब एक महिला ने टोक्यो में जापानी भटूरा तला तो साइज देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. जी हां, विदेशी कढ़ाई में देखिए कितने जबरदस्त तरीके से ये भटूरा पकाया जा रहा है. वीडियो अबतक लाखों व्यूज बटैर चुका है.