Jaya Kishori ने सिखाया लोगों को मर्यादा में रहना, अंध भक्तों के उड़ जाएंगे होश
जया किशोरी की बातें सुन कर एक नास्तिक भी आस्तिक बन जाए. उनकी बातें होती ही इतनी मोटिवेशनल हैं. एक बार फिर उन्होंने वक्त को लेकर इतनी बड़ी बात काफी सरलता के साथ लोगों के सामने पेश की है.