बीच सड़क पर जाम लगाकर JCB में सो गया ड्राइवर, यूजर्स बोले- इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है...
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक से एक गजब के कारनामे वायरल होते हैं. अब एक जेसीबी ड्राइवर ने बीच रोड पर जेसीबी रोककर बीच सड़क पर ही सो गया. जिसके बाद ट्रैफिक जाम लग गया. फिर लोगों ने आवाज लगाकर उन्हें उठाया. वीडियो देख लोग बोले- भाई इंडिया है ये कुछ भी हो सकता है.