भई वाह! तवे पर पहले लगती है झाड़ू फिर बनता है मजेदार डोसा, बेंगलुरू का ये वीडियो 15 मिलियन लोगों ने देखा
Food Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डोसे का ये वीडियो. जिसमें बेंगलुरु के एक रेस्तां में शख्स पहले तवे को झाड़ू से साफ करता है फिर उसपर डोसा बनाता है. ये अजीबोगरीब वीडियो देखकर लोगों का माथा ठनक गया और जमकर आलोचना करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर इस डोसे का ये वीडियो 15 मिलियन लोगों ने देख लिया है. आप भी देखिए अजब-गजब खाना बनाने का ये वीडियो.