मंडप में बैठे जीजा को जब साली ने छेड़ा! फिर महफिल में हुआ कुछ ऐसा कि देखकर हंसने लगेंगे आप
जीजा-साली का रिश्ता बड़ा ही अनूठा होता है. हंसी-मजाक इनमें आमतौर पर देखने को मिल ही जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जीजा-साली के रिश्ते से जो अनजान है उन्हें इस वीडियो से थोड़ी सहूलियत होगी, इस रिश्ते को समझने में. वायरल वीडियो में दूल्हा मंडप में बैठा रहता है कि एक रस्म के दौरान साली ने नए-नवेले जीजा संग मजाक कर दिया. इसके बाद महफिल में खड़े बाकी मेहमान जमकर ठहाका लगाने लगते हैं.