John Cena ने गाया शाहरुख खान का गाना `भोली सी सूरत`, देख झूम उठे SRK फैंस
John Cena: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर WWE के फाइटर गौरव सिहरा ने अपने हैंडल पर जॉन सीना का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जॉन सीना शाहरुख खान का गाना भोली सी सुरत आंखों में मस्ती गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख SRK फैंस अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाए. देखें वीडियो.