अब गाने के साथ-साथ डांस लेकर प्रकट हुए `कच्चा बदाम` वाले अंकल, लोग बोले- कोई जबरदस्ती करवा रहा है
Kaccha Badam Uncle: कुछ वक्त पहले एक गाना काफी वायरल हुआ था. गाने का नाम है कच्चा बदाम. इसे गाने वाले उन अंकल का नाम तो आपने सुना ही होगा. अंकल भूबन ने अब कच्चा बदाम गाने पर नाचते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. जिस वीडियो को देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. एक यूजर ने लिखा इनसे कोई जबरदस्ती इंस्टाग्राम चलवा रहा है. आप भी देखें.