Jamie Lever ने Rakhi Sawant के वायरल वीडियो पर की जबरदस्त मिमिक्री, `काजल ठीक लग रहा है`पर मचा था बवाल; देख नहीं रुकेगी हंसी
Jamie Lever Mimics Rakhi Sawant: जेमी लीवर (Jamie Lever) ने एक बार फिर लोगों को खूब हंसाया है. जेमी ने इस बार राखी सावंत की मिमिक्री की. जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो.