देखिए भारत में है Kamla Harris का ननिहाल, राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए हो रहा पूजा-पाठ; VIRAL
Kamla Harris Village in India: अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की दौड़ में भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं. जो ट्रंप को टक्कर देने की तैयारी में हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि कमला हैरिस का ननिहाल भारत के तमिलनाडु में है. जी हां, तमिलनाडु का एक गांव है तुलासेंद्रपुरम गांव जहां कुल देवम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई है. पूजा-अर्चना का मुख्य उद्देश कमला हैरिस की जीत है. देखिए ये शानदार वीडियो.