कश्मीर नहीं, जन्नत है..पंजाबी बच्ची ने खूबसूरत वादियों की कुछ ऐसे की तारीफ, वीडियो देख दिन बन जाएगा
Kashmir Viral Video: छोटी सी पंजाबी कुड़ी का क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची डल लेक में राइड कर रही है और जैसे ही बच्ची के पिता उससे पूछते हैं कि कश्मीर कैसा लगा बच्ची तारीफों के पुल बांधना शुरु कर देती है. जलंधर की गर्मी से राहत पाते हुए बच्ची ने कश्मीर की जो वाहवाही की है ये सुन आपका दिन भी बन जाएगा. देखिए संडे की सुबह को फ्रेश बनाने के लिए ये दिल को छू लेने वाला वीडियो.