केरल के लड़के ने Maruti 800 से बना दी चमचमाती Rolls Royce, देसी जुगाड़ देख लोग बोले- मान गए बॉस
Maruti 800 Modified: भारत में जुगाड़ियों की कमी नहीं है. अब केरल(Kerala Man Jugaad Video) के एक लड़के ने अपने जुगाड़ से खूब वाहवाही लूटी है. दरअसल, इस शख्स ने मारुती 800(Maruti 800) से बना दी Rolls Royce. इस भयानक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग देखते ही रह गए. अगर आपने नहीं देखा है वीडियो तो यहां देखिए.