चला था बंदर को Kung-Fu स्टाइल दिखाने, मारी ऐसी लात कि निकाल दी सारी हवा बाजी, देखें Video
आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा सा बच्चा बंदर के सामने जाकर उसे kung fu स्टाइल दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन जब बंदर ने उसे अपना कुंग-फू दिखाया तो वह कई फुट दूर जाकर गिरता है. लोग इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.