10+4 का जवाब निकालने में निकला बच्चे का दम, जोड़ निकालने के लिए हाथों के साथ-साथ पैरों की उंगलियों का किया इस्तेमाल
आप देख सकते हैं कि कैसे यह बच्चा इतने आसान से सवाल का जवाब देने के लिए कितनी मशक्कत कर रहा है. बच्चे ने मजह 10 + 4 का जोड़ निकालने के लिए अपनी हाथों की उंगलियों के साथ-साथ अपने पैरों की उंगलियों का भी सहारा ले लिया है, जिसे देख लोग काफी हंस रहे हैं.