इस विदेशी ने गाया भोजपुरी का ये फेमस गाना, रातों रात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल बॉलीवुड गाने पर रील बनाते रहते हैं. अब उनके उपर भोजपुरी गाने का खुमार चढ़ गया है. इस बार भाई-बहन की जोड़ी ने फेमस भोजपुरी गाना 'अंगूरे लगबु' को गाया है और वीडियो शेयर किया है.