इंडिया आकर देसी लुक में फिट हुईं Kim Kardashian, अनंत की शादी में पहनी चमकीली लाल साड़ी
वाणी घनसेला Sat, 13 Jul 2024-7:37 am,
अनंत-राधिका की शादी हो चुकी है. इनकी शादी में लोग काफी दूर-दूर से आए थे, ऐसे में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सभी सेलब्रिटीज का लुक अब वायरल हो रहा है वहीं किम कर्दाशियन का रेड साड़ी वाला देसी लुक इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है, देखें ये वीडियो...