झाड़ियों के पीछे खूब देर तक चली King Cobra और नेवले की लड़ाई, देखकर सांप पर आ जाएगा तरस
खतरनाक कोबरा और नेवले की लड़ाई काफी दिलचस्प होती है. दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन होते हैं. यानी ये कहना गलत नहीं है कि सांप और नेवले की लड़ाई में ज्यादातर कोई एक ही बच पाता है. अब इसी वीडियो को देखिए जिसमें एक नेवला झाड़ियों के पीछे सांप से लड़का दिखाई दे रहा है.