भैंस की ओर यमराज बनकर आया किंग कोबरा, ऐसे बची मासूम जानवर की जान
Oct 20, 2023, 04:12 AM IST
Snake Attack Buffalo: किंग कोबरा को देखकर तो बड़े-बड़े लोगों के प्राण सूखने लगते हैं. किंग कोबरा को देखकर जो रिएक्शन इंसानों का होता है वहीं जानवरों का भी होता है. यह बात इस वीडियो में समझ आती है. वीडियो में एक किंग कोबरा देखकर भैंस डर के मारे उछल पड़ती है, तभी किंग कोबरा भैंस के पैर पर चढ़ते हुए अपना रास्ता बदल लेता है.