नेवले को चकमा देने के लिए पेड़ पर चढ़ गया King Cobra, फिर भी बचा नहीं जान, देखें वायरल वीडियो
Snake vs Mangoose: सांप और नेवला (King cobra mangoose fight video) एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं. दोनों एक-दूसरे को देखते ही हमला कर देते हैं. खासतौर से नेवला तो सांप का पीछा नहीं छोड़ता. अब इसी वीडियो में देख लीजिए जिसमें एक नेवला सांप को मारने की ठान लेता है. लेकिन सांप भी अपने बचाव के लिए पेड़ की टहनी पर चढ़ जाता है. लेकिन नेवला हार मानने वालों में से नहीं था. देखें नेवले ने किस चालाकी सा सांप को चकमा दिया.