Cobra Video: चाचा की खाट पर चढ़ गया किंग कोबरा, हटाने लगे तो गुस्से में सांप ने होश उड़ा दिए
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है किंग कोबरा का एक खतरनाक वीडियो. जिसमें एक कोबरा खाट पर जाकर चढ़ जाता है जहां अंकल बैठ कर आराम फरमा रहे हैं. तभी अचानक चाचा उसे उठा कर डब्बे में डालना लगते हैं तो गुस्से में कोबरा फन मारने लगता है फिर आगे क्या होता है जरा इस वीडियो में देखिए. चाचा के साथ-साथ आपके होश भी उड़ जाएंगे.