तालाब से रेंगता हुआ पार्क में आ गया किंग कोबरा, साइज देख हक्का बक्का रह गया आदमी
Large Snake: दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है किंग कोबरा. इस वीडियो में कोबरा का साइज देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. इस बड़े से सांप को एक आदमी पास से देखता है. हालांकि, सांप का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. आप भी देखें इस विशालकाय सांप का ये अद्भुत वीडियो