ऐसे सांप को गलती से भी ना छुएं, एक ही झटके में ले लेता है इंसान की जान
किंग कोबरा बहुत ही जहरीला और खतरनाक सांप होता है जो अपने शिकार को जाने नहीं देता. लेकिन इस वीडियो में एक आदमी बहुत ही आसानी से किंग कोबरा को हाथों से ऐसे पकड़ता है जैसे कोई खिलौना हो. वहां, मौजूद लोग भी इस मंजर को हैरानी से देखते नजर आए.