नागिन के इंतजार में सूख गया नाग, हवा में पूरा खड़ा होकर 15 फुट के किंग कोबरा ने तकी राह
King Cobra: किंग कोबरा का ऐसा अद्भुत वीडियो शायद ही आपने पहले देखा होगा. इस वायरल वीडियो में एक बहुत लंबा सांप पूरा हवा में खड़ा होकर एक टक कहीं देखता दिखाई दे रहा है जैसे किसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये वीडियो बहुत दूर से लिया गया है लेकिन फिर भी इसमें सांप को साफ तौर पर देखा जा सकता है. देखें सांप का ये वीडियो