नेवले से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया कोबरा, निकाली तरकीब और सांप को कर दिया लहू लुहान
हमेशा से सांप और नेवले की दुश्मनी रही है. खासतौर पर नेवला जहां भी सांप को देखता है तो उसकी जान का प्यासा हो जाता है. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि नेवले के डर से सांप पेड़ की टहनी पर चढ़ जाता है लेकिन चालाक नेवले ने ऐसी तरकीब निकाली की सांप की बुरी हालत ही कर डाली. देखें वीडियो