King Cobra से भिड़ गया छोटा सा नेवला, सांप और नेवले की खूनी लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन कहलाते हैं. एक-दूसरे को देखते ही दोनों की लड़ाई होने लगती है. इस वीडियो में देखिए कि कैसे एक छोटा सा नेवला खतरनाक सांप से आकर भिड़ जाता है. इतना ही नहीं वो सांप को लहू-लुहान कर देता है.