Cobra: खाट पर बैठ किसान के खेत की रखवाली करता दिखा किंग कोबरा, अंजान शख्स पर अटैक कर भगा डाला
King Cobra Video: ये लो भाई! बस यही देखना बाकि था. जरा इस सांप को देखिए जो एक किसान के खेत की रखवाली करता दिख रहा है. दरअसल, सांप ने जैसे ही किसान की खाट पर किसी को लेटे देखा तो वो तुरंत आ गया. जिसे देखने के बाद लड़का डर के मारे उछल कर पड़ा और कांपने-कांपते भाग गया. ऐसे कई वीडियो आप इंटरनेट पर देखते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो खूब वायरल होते हैं. यूट्यूब पर गार्ड कोबरा का ये वीडियो 67 मिलियन व्यूज ले गया.