तार पर लटका हुआ था किंग कोबरा, नीचे गिरा तो शख्स ने डंडे से पीटा; बीच में कूदकर महिला ने ऐसे बचाई जान
Cobra Video: सोशल मीडिया पर एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक किंग कोबरा सांप तार पर लटक रहा था लेकिन अचानक से किसी ने तार हिलाई तो वो नीचे गिर गया. फिर एक शख्स डंडा उठाकर लाता है और उसे मारने लगता है. तभी एक महिला देवदूत बनकर आती है और उसकी जान बचाती है फिर सांप को उठाकर निकल जाती है. मासूम जीव को जान को यूं बचाने के लिए हर कोई इंटरनेट पर महिला की तारीफ कर रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.