टूटी हुई चप्पल के नीचे से निकला पिद्दी सा किंग कोबरा, फन फैलाकर डसने उछला तो बाल-बाल बचा शख्स
King Cobra video: वाह! छोटा पैकेट बड़ा धमाका. घर के अंदर घूस कर टूटी हुई चप्पल के नीचे छिपा बैठा था पिद्दी सा किंग कोबरा. शख्स ने जैसे ही चप्पल हटाई फटी की फटी रह गई आंखें. देखेंगे तो एक बार के लिए आप भी हिल जाओगे. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और बारिश के मौसम में सावधानी बरनें की एक दूसरे को सलाह भी दे रहे हैं.