बर्तनों में छिपा बैठा था खतरनाक किंग कोबरा, खाना बनाने के लिए उतारा पतीला तो दिखा सांप
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांपों के कई वीडियो मौजूद हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोगों का डरना लाजमी है. क्योंकि वीडियो में एक खतरनाक सांप घर के बर्तनों में छिपा मिला. खाना बनाने वाले बर्तनों में सांप का मिलना काफी हैरान करने वाला था. अब से लोग अपने बर्तनों को अच्छी तरह से देखकर ही इस्तेमाल करें.