नेवले से लड़ते-लड़ते घर के अंदर जा पहुंचा किंग कोबरा, छोटे बच्चे के झूले पर जा चढ़ा देख डर से दुबक गए घरवाले
किंग कोबरा की नेवले से हुई ऐसी लड़ाई कि खेत से शुरू हुई और घर तक पहुंच गई. किंग कोबरा का ये वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये भयानक लड़ाई किस अंजाम तक पहुंची इस वीडियो में जरूर देखिए. सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल.