नागिन को रिझाने के लिए नंगी तारों पर चढ़कर कलाबाजी करता दिखा किंग कोबरा नाग, लोग बोले- वो नहीं मानेगी
Nag Nagin Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है नाग-नागिन का ये वीडियो. जिसमें किंग कोबरा नागिन को रिझाने के लिए नंगी तारों पर कलाबाजी कर रहा है. बेचारे का ये हाल देखकर इंटरनेट यूजर्स को भी तरस आ गया. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि भाई बस कर दे वो नहीं मानेगी. तो दूसरे यूजर ने तपाक से रिप्लाई करते हुए लिखा तेरी नागिन के भी नखरे होते हैं क्या. अब आप सोचिए आप क्या बोलेंगे.