बाजार से गोभी लाया, बनाने चला खाना तो अंदर से निकला सांप, अगली बार ध्यान से खरीदें सब्जि
आपने सब्जि या फ्रूट्स में कीड़े को बहुत देखें होंगे लेकिन गोभी में सांप कम ही देखने को मिलता है. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स जैसे ही गोभी को तोड़ता है तो उसमें से एक जीता-जागता सांप निकलता है. अगली बार सब्जि घर लाने से पहले उसे अच्छी तरह से देख जरूर लें. कहीं आपके साथ भी ऐसा ना हो जाए