महिला ने अमेजन से मंगवाया पार्सल तो अंदर से निकला जिंदा King Cobra, देख पैरों तले खिसकी जमीन
King Cobra: सोशल मीडिया पर एक महिला ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला ने बेंगलुकु में Xbox से कंट्रोलर मंगवाया था. जिसे खोला तो अंदर से जिंदा किंग कोबरा सांप निकला. जब उन्होंने कस्टमर केयर से बात कि तो कस्टमर केयर ने फोन 2 घंटे के लिए होल्ड पर रख दिया. जिसके बाद अमेजन ने तन्वी नाम की इस महिला से माफी भी मांगी.