अकेला सड़क पर देर तक तड़पता रहा KING COBRA, हालत देख आ जाएगा रोना
KING COBRA video- सांप बहुत ही खतरनाक जीव है, जिसे देखते ही लोग दूर भागने लगते हैं. यही वजह है जो इस तड़पते हुए सांप की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. सड़क पर एक सांप बुरी तरह से तड़प रहा है लेकिन कोई भी इसकी मदद नहीं कर रहा है. शायद ये सांप बिजली के झटके से जमीन पर गिर पड़ा है. आप भी देखें ये वीडियो जिसे देखकर आपको भी सांप पर दया आ जाएगी.