King Cobra: फुरसत से खेत में सो रहा था शख्स, आंख खुली तो पेट के ऊपर लेटा मिला किंग कोबरा फिर जो हुआ...
गजब! अपने खेत में घोड़े बेच कर सो रहे शख्स की आंखें तब फटी की फटी रह गई जब उसने सांप को अपनी छाती पर सोते देखा. फिर क्या ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखिए आंख खुलते ही शख्स की दुनिया कैसे हिल गई जान बचाने के लिए फौरन उठ खड़ा हुआ.