King Cobra की खतरनाक लड़ाई देख डर गई भैंस, दूर से ही करने लगी ये काम
किंग कोबरा बहुत ही खतरनाक सांप होता है. खैर, अब इस वीडियो में देखिए कि कैसे दो सांप आपस में लड़ रहे हैं. दूर में दो भैंस भी बंधी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि इंसान हो या सांप जिंदगी किसी की आसान नहीं है.