सबसे पुराने दुश्मन किंग कोबरा और नेवले में हुआ भयंकर युद्ध, लेकिन अंत में जो हुआ देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे
King Cobra vs Mangoose: सांप और नेवले की सबसे पुरानी दुश्मनी है. दोनों एक दूसरे को देखते ही लड़ने लगते हैं. अब ऐसा ही एक वायरल वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें किंग कोबरा फन फैलाए खड़ा था तभी पीछे से नेवला आता है और कोबरा पर अटैक करने लगता है. लेकिन किंग कोबरा ने भी नेवले पर लगातार वार पर वार किए और अंत में जीत किसकी हुई इसके लिए तो वीडियो देखनी ही पड़ेगी.