Snake-Mangoose Fight: खुद ही मौत के मुंह में चला आया King Cobra, छोटे से नेवले ने निकाल ली सांप की जान
Snake-Mangoose Fight: सांप और नेवले की पुरानी दुश्मनी है. नेवला वो जीव है जिससे बड़े से बड़ा खतरनाक सांप भी डरता है. इस वीडियो को देखकर आपको इस बात पर पूरी तरह से यकीन हो जाएगा. वीडियो में एक छोटा सा नेवला जहरीले सांप की बुरी हालत कर देता है. वो काले नाग को लहू लुहान करके ही दम लेता है. आप भी देखें सांप और नेवले की लड़ाई का ये वीडियो