King Cobra से भिड़ गया छोटा सा नेवला, नेवले और सांप की खूनी लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
Snake-Mangoose Fight: एक-दूसरे की जान के दुश्मन कहे जाने वाले सांप और नेवला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे भी एक-दूसरे को देखते ही सांप और नेवला दोनों ही बेकाबू हो जाते हैं. फिर तो सांप और नेवला दोनों में से सिर्फ एक की ही जान बच पाती है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटा सा नेवला खतरनाक सांप से भिड़ जाता है. बुरी हालत हो जाती है लेकिन इसके बाद भी नेवला आखिरी दम तक हार नहीं मानता. देखें वीडियो