पेड़ से बंधी भैंस के पास पहुंचा किंग कोबरा मारने लगा फन, फिर जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश
Cobra attack buffalo: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो में देखिए कैसे एक किंग कोबरा सांप भैंस पर अटैक कर रहा है. भैंस पेड़ से बंधी है और जैसे ही कोबरा फन मारता है उछल पड़ती है. जो शख्स वीडियो बना रहा है उसपर लोग जमकर भड़क रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.