King Cobra: पहले रास्ते पर चिपके रहे फिर झाड़ियों में हुए मस्त, एक-दूसरे के प्रेम में गुम हुए नाग-नागिन
नाग-नागिन की प्रेमलीला का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहे हो. रास्ते से शुरू हुए तो झाड़ियों तक चली सांपों के इस जोड़े की रासलीला. तकरीबन 5 मिनट का ये वीडियो था लेकिन हमने आपके लिए इसे छोटा कर पेश किया है. देखिए कैसे बिना किसी की परवाह किए गांव की सड़क पर प्यार में डूबे दिखे दोनों.