कच्चे मकान की छत में फंसा मिला जहरीला और मोटा कोबरा, शख्स ने इस ट्रिक से निकाला बाहर; देखें खौफनाक मंजर
सोशल मीडिया पर बेहद ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए कच्चे मकान की छत में फंसा मिला ये जहरीला और लंबा-चौड़ा नाग. जब घरवालों को कई दिनों से फुफकारने की आवाज आई तो छत पर मारी नजर. टीन के अंदर बैठा मिला बेहद ही मोटा सांप.