सावन में शिवलिंग के दर्शन करने पहुंच गया नाग-नागिन का जोड़ा, प्राचीन मंदिर में महादेव का श्रृंगार बने दो किंग कोबरा
Nag Nagin in Mahadev temple: सावन की शुरूआत होते ही भारत में कई जगह से नाग-नागिन का शिव मंदिर में पहुंचा ऐसी खबरें छाईं रहती हैं. अब देखिए जब एक प्राचीन मंदिर में नाग-नागिन शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे तो देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई. एक के बाद एक अद्भुत तरीके से लोगों ने किंग कोबरा के दर्शन किए.