अरे बाप रे! चुपचाप पानी में तैर रहा था छोटा सा किंग कोबरा, शख्स ने पकड़ कर पूछा क्या कर रहे हो तो नाग ने दे डाला ये रिएक्शन
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कहानी ये है कि चुपचाप पानी में तैर रहा था सांप तो शख्स ने पूछा एक सवाल कि क्या कर रहे हो. फिर तुरंत मुड़कर सांप ने जो रिएक्शन दिया देख दंग रह जाएंगे आप. ऐसे वीडियोज कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन फिर भी एक बार इस पर आप नजर डालिए.