दर्द की वजह से बीच सड़क पर 15 फुट के किंग कोबरा ने उगले 3 सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
KING COBRA VIDEO: किंग कोबरा के न जाने कितने ही डरावने वीडियो आपने देखें होंगे. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक किंग कोबरा ने एक साथ 3 सांप निगल लिए लेकिन वो सांप पचे नहीं और दर्द होने लगा. जिसके बाद 15 फुट लंबे किंग कोबरा ने बीच सड़क पर ही तीनों सांपों को उगल दिया. वीडियो देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो भारत का नहीं है. अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि ये जगह क्या है.