चाय के गार्डन में निकला विशालकाय किंग कोबरा, ताकत इतनी कि पकड़ने में रेस्क्यूअर के भी छुड़ा दिए छक्के
किंग कोबरा का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन-तीन लोगों ने खतरनाक कोबरा को पकड़ा है. इसके वाबजूद भी वह छटपटाता नजर आया एक बार को तो रेस्क्यूअर की भी हालत खराब हो गई. देखें वीडियो.