किंग कोबरा को साइकिल पर बैठाकर गांव की सवारी करवाता दिखा शख्स, लोग बोले- भाई गर्मी है एक आइसक्रीम भी खिला दे...
King Cobra Cycle par: किंग कोबरा कितना खतरनाक सांप है इसका अंदाजा आप सपने में भी नहीं लगा सकते. किंग कोबरा का ये वीडियो देखकर आपको डर नहीं लगेगा बल्कि आपकी हंसी ही छूट जाएगी. दरअसल, एक शख्स कोबरा को साइकिल पर बिठाकर गांव की सैर करवाते हुए नजर आ रहा है और सांप भी मजेदार तरीके से साइकिल के पीछे बैठा है. ये वीडियो देख एक शख्स ने लिखा कि भाई गर्मी है इसको एक आइसक्रीम भी खिला दे. देखें वीडियो.........