मुश्किल हालात में दिखा `किंग कोबरा का बाप`! फिर दो मुसाफिरों ने ऐसे बचाई जान, आप भी देखें दिलचस्प वीडियो
Oct 12, 2023, 03:57 AM IST
King Cobra Viral Video: कई लोग अजगर को उसके विशालकाय रूप के लिए 'किंग कोबरा का बाप' भी कहते हैं. इन दिनों इसी अजगर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विशालकाय सांप को किसी ने पीले रंग के डिब्बे में बंद कर दिया. इस डिब्बे से अजगर निकलने की कोशिश कर रहा था कि तभी दो मुसाफिरों ने आकर उसे बचाया.