स्कूल के बच्चों की रिक्शा पर चढ़कर बैठ गया किंग कोबरा, सीधे खड़े होकर फैलाए फन तो देखने के लिए लग गई भीड़
King Cobra on Autorickshaw: किंग कोबरा (Cobra) कितना तूफानी है जरा इसके लिए ये वीडियो देखें. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो जिसमें किंग कोबरा स्कूल के बच्चों की रिक्शा पर चढ़ गया. जिसके बाद सबको सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन खुराफाती कोबरा को देखने पब्लिक की भीड़ लग गई.