नागिन को पेड़ पर बैठाकर इश्क लड़ाने लगा King Cobra, Emraan Hashmi जैसा रोमांस देख लोगों को आई शर्म!
King Cobra Mating Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नाग-नागिन इश्क लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में नाग और नागिन ( Big King Cobra Viral) खुलेआम पेड़ पर बैठकर रोमांस कर रहे हैं. वहां मौजूद एक शख्स ने इस मोमेंट का वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर रॉकेट की स्पीड से वायरल हो रहा है. नाग-नागिन का प्यार (Nag-Nagin Ka Romantic Video) देख कई यूजर्स बोल पड़े कि ये तो कई इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Romance) बन रहा है. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो...