Cobra के गले में अटक गई क्रिकेट वाली बॉल, शख्स ने ऐसे बचाई जान, देख लोग बोले- आज भी इंसानियत जिंदा है
कई बार सांप कुछ ऐसा खा लेते हैं जिससे उनकी जान तक चली जाती है. हालांकि, इस वीडियो को देखकर आप कहेंगे की आज भी दुनिया में इंसानियत बाकी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स अजगर के गले से क्रिकेट बॉल को निकालकर उसकी जान बचाता है.